2 मिनिट में बनने वाली मैगी शायद ही 2 मिनट में बनती होगी लेकिन इसको बनाने में काफी कम समय जरूर लगता है। इसका स्वाद लाजवाब होता है। बच्चो से लेकर बड़ों तक इसे खाना पसंद करते है। अगर हल्की फुल्की भूख लगी हो तो मैगी की याद जरूर आती है। इसका स्वाद बढ़ने के लिए इसे कई तरीकों से बनाई जाती है।
हम आप को बहुत ही जल्दी बनने वाली और बहुत ही आसानी से मैगी बनाने की रेसिपी बता रहे। इस तरह से मैगी बना कर खिलाएगी तो बच्चो से लेकर पूरे परिवार खुश हो जाएगा
आवश्यक सामग्री

मैगी 1 पैकेट
प्याज कटा हुआ 1
तेल 1 बड़ा चम्मच
जीरा 1 छोटा चम्मच
बनाने की विधि
मैगी बनाने के लिए सबसे पहले कढ़ाई में एक बड़ा चम्मच तेल गरम करे। उसमे थोड़ा जीरा डाले।

प्याज डाल कर अच्छे से भुने। आप एस्मे अपने मन पसंद की सब्जी मिला सकते है।

अब एसमे मैगी मसाला डाल कर अच्छे से भुने। ध्यान रहे जल्दी ही इसमें 1 बड़ा कप पानी डाले अच्छे से मिलाएं।

पानी में उबाल आने लगे तो मैगी डाल कर अच्छे से मिलाएं।

मध्यम आंच पर 2 मिनट के लिए पकाए।

जब मैगी का पानी सुख जाए तब इसे गरमा गर्म परोसे।


Leave a reply to Dheerendra Cancel reply