छोटे बच्चो को खासी या जुखाम हो जाए हो पूरे घर वाले वाले परेशान हो जाते है क्यू की वो अपनी तकलीफ किसी को बोल के नही बता पाते। अगर डॉक्टर के पास बच्चो को ले जाते है दावा करने तो डॉक्टर ढेर सारी दावा दे देता है । बच्चे दवा खाने में बहुत नखरे करते है और उससे ज्यादा मेहनत मम्मी को करनी पड़ती है की उनको दावा किसे खेलाए।
बदलते मौसम में सर्दी खासी होना आम बात है । बड़ों को हो जाए तो उनको गोली दे कर ठीक कर सकते है और बड़ों में सहने की क्षमता ज्यादा होती है लेकिन बच्चो को हो जाए तो बस वो रो कर जाहिर कर पाते है की उन्हे तकलीफ है लेकिन कितनी तकलीक है ये बड़ों को पता नही चल पता।
हम आप को कुछ नुस्खे बताएगें जिसे आप के बच्चो को खासी या जुखाम में काफी फायदेमंद साबित होगा।
1. गुड़ में थोड़ा पानी मिलाए उसमे 4 काली मिर्च डाले अदरक का रस डाले और उसे गरम कर ले 5मिनट तक पकाए। ठंडा होने पर बच्चे को खेलाए। मीठा होने के कारण बच्चे आराम से इसे खा लेते है।
2. हींग में थोड़ा पानी मिलाए उसे गरम कर ले । थोड़ा सा दूध में मिला कर इसे पिलाइए। साथ में बच्चो के नाखूनों में हींग पानी को लगाए।
3. सरसो के तेल में अजवाइन कपूर लहसुन मिला कर अच्छे से तेल गरम करे। अब इसे सिर के तालु में छाती में लगाए पैर के तलवे में लगाए हाथ के गडोरी में लगाए और अच्छे से मालिश करे। कपूर बंद नाक को खोलने में मदद करेगी और अजवाइन अंदर तक गर्माहट पहुंचाएगी।
इसके अलावा जितना हो सके सुबह की धूप में बच्चे को रखें। कपड़े खूब पहनाए बच्चो को जूता जरूर पहनाए। जितना हो सके ठंड से बचाए।
अगर कोई सवाल पूछना हो या कोई जानकारी चाहिए हो तो कमेंट करे आप के सवाल का जवाब जरूर दिया जाएगा।
धन्यवाद। आप का दिन शुभ हो।

Leave a comment