सुबह जब मॉर्निंग वॉक करने निकलते है तो रास्ते में बहुत से चना वाले चना ठेले में लगा कर बेचते है। जिसे देख के मुंह में पानी जरूर आता होगा। चना खाने में बहुत स्वादिष्ट और फायदेमंद होता है। लो कोलारी और प्रोटीन से भरपूर जो शरीर में एक अलग सी ऊर्जा प्रदान करता है।
चना को कई तरीके से खा सकते है। आप चाहे तो उबाल कर या सब्जी बना कर या फिर कच्चा ही खा सकते है। किसी भी तरीके से खाए इसका स्वाद लाजवाब ही होता है।
हम आप को चना चाट या चना मसाला या चना सलाद की रेसीपी बता रहे है। इसे घर में जरूर बनाए और हमे बताएगा की कैसा बना।
आवश्यक सामग्री

चना 50 ग्राम
मूली
खीरा
टमाटर
प्याज
नीबू
कला नमक
धनिया पत्ती
बनाने की विधि
सबसे पहले मूली प्याज टमाटर खीरा सब को छोटा छोटा काट ले।

अब काला नमक मिलाएं।

नीबू मिलाए धनिया पत्ती मिलाए। चना चाट रेडी है ।


Leave a comment